वेतनमान को लेकर सहायक अध्यापकों का विधानसभा घेराव सात को

वेतनमान की मांग को लेकर सहायक अध्यापकों ने की मंत्रणा

By BALRAM | July 27, 2025 9:05 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित स्टेडियम परिसर में रविवार को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा मारगोमुंडा के तत्वावधान में मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भीम प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सहायक अध्यापकों ने राज्य के कमिटी के आह्वान पर वेतनमान के लिए आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय रणनीति तैयार की. जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतनमान व राज्य के 1700 सहायक अध्यापक को फर्जी सर्टिफिकेट के नाम पर हटाए जाने पर विरोध किया. साथ ही अनुकम्पा का लाभ देने की मांग की. पूर्व में हुए समझौते को लागू करने की मांग की है. इन मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सहायक अध्यापक विधानसभा घेराव के लिए सात अगस्त को रांची पहुंचने का आह्वान किया गया. सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों के प्रति ढुलमुल रवैया के कारण सहायक अध्यापकों ने आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर पवन कुमार तिवारी, बजरंग सिन्हा, सुधीर कुमार तिवारी, विकास तिवारी,टेकलाल राय, सुरेश सिंह, अजीमुद्दीन अंसारी,अजमल फुरकान,मिसलाल बास्की, सरिता टुडू, निरोधी टुडू, पप्पू कुमार, सुशांतों घोष, फारूक अंसारी, रामनारायण राय, अतारुद्दीन अंसारी, मकसूद आलम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version