झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में आयोजन

By BALRAM | August 4, 2025 10:27 PM
an image

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने कहा कि हमारे बीच से सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक युगपुरुष दिशोम गुरु व झारखंड की आत्मा हमें छोड़कर प्रकृति की गोद में समा गये. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड को दिशा दी, पहचान दी और हम सभी को परिवार की तरह पाला. आज उनके जाने से हमारा हृदय टूट गया है. मौके पर झामुमो जिला सचिव दीनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबूतालिब अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य प्रकाश मंडल, नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, मुखिया मोहन किस्कू, अख्तर शेख, प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, बबलू यादव, गंगा दास, प्रकाश दास, नसीम अंसारी, सरफराज अहमद, मो. ताजुद्दीन, अमित राणा, मुख्तार अंसारी, तौकीर आलम, साजिद हुसैन, अतीक अंसारी, मो. शाहिद, मोरीफ खान, समीर आलम, रविंद्र ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, असफाक अहमद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version