प्रभात खबर टोली,देवघर/जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास स्थित जंगल में अज्ञात अपराधियों ने हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी करने की कोशिश की गयी. हालांकि, पाइपलाइन की नियमित पेट्रोलिंग करने वाले गार्ड की सतर्कता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये और घटनास्थल से फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और पाइप काटने के उपकरण बरामद की है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन के जसीडीह-बरौनी सेक्शन में दैनिक पेट्रोलिंग के दौरान डीजीआर गार्ड ने देखा कि चेनेज 143.75 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं. गार्ड द्वारा हो-हल्ला किया गया, तो सभी अपराधी फरार हो गये. इस क्रम घटनास्थल पर 50 मीटर पाइप सहित ड्रम, दो वाॅल्व, क्लैंप, दो क्लैंप गैस्केट, पाना, नट-बोल्ट, नट-बोल्ट सेट सामग्री छोड़ गये. घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपराधियों की ट्रक (डब्लूबी 29ए 3526) खड़ी मिली. गार्ड ने मामले की सूचना आइओसीएल बरौनी के मैनलाइन अधिकारी को दी. आइओसीएल अधिकारियों की टीम तकनीकी एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पहुंची, तो देखा कि उक्त स्थान पर गड्ढा किया हुआ है और तेल चोरी के लिए वाल्व लगा हुआ है. यह देख आइओसीएल टीम ने जसीडीह थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही जसीडीह थाने के पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर अपराधियों ने तेल चोरी के उद्देश्य से वाल्व व पाइप सेट कर दिया था. साथ ही सेक्शन पाइप, रिंच वाल्व कनेक्टर, नट-बोल्ट, क्लैंप आदि सामान छोड़कर अपराधी भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल के पास लावारिस पड़े ट्रक सहित सारा सामान बरामद कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई पदाधिकारी नहीं बता रहे हैं. मौके पर मौजूद आइओसीएल टीम ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने तेल चोरी करने के उद्देश्य से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर वाल्व व पाइप आदि सेट कर चुके थे. वहीं गार्ड को आते देख घटना को वे लोग अंजाम नहीं दे सके. घटना के संबंध में आइओसीएल के स्टेशन प्रभारी राहुल आनंद ने जसीडीह थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि इसी साल दो जून को थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव के समीप आइओसीएल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर अपराधियों ने तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं कुछ साल पूर्व भी जसीडीह थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़, बंधा केंदुआ, देवपुर, रायडीह, साधुजोर गांव के समीप भी ऐसी घटना हुई थी. घटना को लेकर जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स घटनास्थल पर ट्रक सहित पाइप, वॉल्ब आदि छोड़कर फरार हुआ आरोपी, जब्त कर पुलिस ने लाया थाना आइओसीएल टीम क्षतिग्रस्त पाइपलाइंस को रिपेयर करने में जुटी जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संबंधित खबर
और खबरें