मिट्टी मोरम व सिंचाई कूप कार्य की गुणवत्ता की ली जानकारी

ऑडिट टीम ने विभिन्न मनरेगा पंजियों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:44 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की शेष 16 पंचायतों में चल रहे सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने शनिवार को विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं के पंजी का अवलोकन किया. साथ ही मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान ऑडिट टीम के सदस्यों ने प्रखंड के जमनी, दलहा में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों से योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से मनरेगा योजना के तहत संचालित मिट्टी मोरम सड़क, सिंचाई कूप, आम बागवानी, डोभा, भूमि समतलीकरण आदि योजनाओं में किये गये कार्य की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी ली. बताते चले कि तीन से आठ दिसंबर तक ऑडिट टीम के माध्यम से योजना स्थल का निरीक्षण कर मनरेगा योजनाओं का ऑडिट किया जायेगा. नौ दिसंबर को पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, 27 दिसंबर को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई प्रखंड कार्यालय मधुपुर में किया जायेगा. ———————- ऑडिट टीम ने विभिन्न मनरेगा पंजियों का किया निरीक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version