Deoghar News : दोपहर 12 से चार बजे तक धूप में निकलने से बचें : सीएस

लू व गर्म हवाओं से बचाव को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया.

By Sanjeev Mishra | May 2, 2025 8:05 PM
an image

संवाददाता, देवघर : लू व गर्म हवाओं से बचाव को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में बाहर निकलने से बचें. बच्चों व पालतू जानवरों को बाहर अकेले नहीं छोड़ें और नंगे पांव धूप में नहीं चलें. सिविल सर्जन ने कहा कि लू लगने पर व्यक्ति को तुरंत छांव में लायें. उसके कपड़े ढीले करें. पैरों को ऊंचा रखें और ठंडे पानी से शरीर पोछें. यदि वह होश में आये तो शीतल पेय दें. धूप में निकलते समय हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, चश्मा लगायें और सिर को ढकें. उन्होंने बताया कि लू से बचने के लिए आम का शरबत, लस्सी, खीरा, ककड़ी, नींबू पानी का सेवन करें. मौसम विभाग के अनुसार ऑरेंज अलर्ट लू की चेतावनी दी है. कार्यशाला में डॉ अभय यादव, डॉ प्रभात रंजन, डॉ आलोक कुमार, डॉ मनीष शेखर समेत कई अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स लू से बचाव को लेकर सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version