मधुपुर की लेखिका को प्रयागराज में किया जायेगा सम्मानित

लेखिका अलका सोनी को हिंदी साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका गुफ्तगू द्वारा सीमा अपराजिता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

By BALRAM | April 23, 2025 8:35 PM
an image

मधुपुर. लेखिका व कवयित्री अलका सोनी को हिंदी साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका ”गुफ्तगू” द्वारा सीमा अपराजिता पुरस्कार वर्ष 2025 से सम्मानित किया जायेगा. उक्त बात की जानकारी देते हुए अलका सोनी ने बताया कि यह सम्मान 18 मई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ”गुफ्तगू” के कार्यकारिणी अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी की मौजूदगी में इनका चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि गुफ्तगू ने सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा खेल, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता जगत व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान कर रही प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है. बतादें कि अलका सोनी पिछले सात सालों से लेखन के प्रति समर्पित हैं. उनकी दो पुस्तकें तपस ”” और हवा में बनती हैं नयी जगहें ”” प्रकाशित हो चुकी है. उनकी विभिन्न रचनाएं आज देश भर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं. अलका अपनी उपलब्धियों का सारा श्रेय अपने पति प्रमोद कुमार (सेल में कार्यरत), माता-पिता एवं ईश्वर के आशीर्वाद को देती हैं. वहीं, उनके पिता सेवानिवृत्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रधानाध्यापक परमानन्द वर्णवाल, भाई शिक्षक कुमार गौतम व कुमार गौरव ने अलका सोनी के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version