मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में चेतना विकास की ओर से बाल संरक्षण व मानव तस्करी रोकथाम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित विद्यालय, पंचायत सचिवालय व अन्य जगहों में महिलाओं व किशोरियों के बीच बाल संरक्षण को लेकर जानकारी दी. महिलाओं द्वारा मानव शृंखला बनाकर बच्चों को ये समझाना कि मानव तस्करी कोई दूर की चीज नहीं, बल्कि हमारे बीच की एक खामोश सच्चाई है. संस्था के सचिव रानी कुमारी ने बताया कि कैसे तस्कर भरोसे का नकाब पहनकर बच्चों को फंसाते है, कौन-कौन से लालच सबसे ज़्यादा खतरनाक होते है, जैसे काम दिलाने का झांसा या शादी का धोखा, इसे रोकने के लिए अगर किसी को कोई गलत मंशा नजर आये तो वे आवाज उठाये. बताया कि जो बच्चे स्कूल छोड़ते है वे सबसे पहले तस्करों के निशाने पर आते है. इसलिए स्कूल में बने रहना, दोस्तों से जुड़े रहना और घर-परिवार से संवाद बनाए रखना बेहद ज़रूरी है. मौके पर दर्जनों महिलाएं व किशोरी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें