deoghar news : बगैर राशन कार्ड वाले निगम के सफाई कर्मियों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

नगर निगम के सफाई कर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए कर्मियों को राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.

By Sanjeev Mishra | April 24, 2025 7:08 PM
an image

संवाददाता, देवघर : नगर निगम के सफाई कर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए कर्मियों को राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. दरअसल, नियमानुसार आयुष्मान कार्ड उसी को देने का प्रावधान है, जिनके पास राशन कार्ड है. अब बिना राशन कार्ड के भी आयुष्मान कार्ड देने का प्रावधान किया गया है. ये व्यवस्था सभों के लिए नहीं है, इसमें केवल नगर निकाय एवं नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत वैसे कर्मी आयेंगे, जो सफाई व्यवस्था के काम में लगे हैं. यानी वैसे कर्मचारी जो कचरा उठाव व सफाई के काम में लगे हैं उन्हें यह विशेष सुविधा दी जा रही है. इससे नगर निगम के अंतर्गत 60 सफाई कर्मियों को इसका सीधे लाभ मिलेगा. जिसके पास राशन कार्ड पहले से है, उनका तो आयुष्मान बनेगा ही, साथ ही राशन कार्ड नहीं रहने वालों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. यह सरकार के नमस्ते पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए मुख्यालय से सभी नगर निगम व नगर निकाय के अधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों को आयुष्मान योजना से लैस कर विभाग को सूचित करें. इस मामले में नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास निगम डीपो पहुंचकर कर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में जुट गये हैं. कहते हैं नगर प्रबंधक सरकार का निर्देश है कि निगम के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों का आयुष्मान कार्ड हो, चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या नहीं. जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसका आयुष्मान कार्ड सरकार के द्वारा अप्रुव नमस्ते पोर्टल के माध्यम से बनेगा. यह सुविधा निगम के अंतर्गत या फिर निकाय के अंतर्गत सफाई कर्मियों के लिए होगी. सतीश कुमार दास, नगर प्रबंधक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version