15 मार्च को बाबा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवघर में, कर सकते हैं बाबा बैद्यनाथ के दर्शन

देवघर कॉलेज मैदान में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अगुवाई में तैयारी तेजी से चल रही है. 24 घंटे पंडाल बनाने का काम चल रहा है. सांसद डॉ दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन 3 घंटे का होगा.

By Mithilesh Jha | March 13, 2024 10:57 PM
an image

झारखंड स्थित बाबा नगरी में बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 15 मार्च को दोपहर 12:30 बजे चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे. वह सीधे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. देवघर कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आध्यात्मिक प्रवचन होगा.

देवघर कॉलेज मैदान में तेजी से चल रहा है पंडाल का निर्माण

देवघर कॉलेज मैदान में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अगुवाई में तैयारी तेजी से चल रही है. 24 घंटे पंडाल बनाने का काम चल रहा है. सांसद डॉ दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन 3 घंटे का होगा. इस कार्यक्रम में आम व खास लोगों के लिए अलग से कोई सुविधा नहीं होगी. सभी आम लोगों की तरह पंडाल में बैठेंगे.

व्यवस्था में तैनात रहेंगे 5000 वॉलेंटियर

कार्यक्रम में जो पहले आयेंगे, उन्हें पहले स्थान ग्रहण करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम के लिए कोई इंट्री पास की भी सुविधा नहीं होगी. कार्यक्रम की व्यवस्था में पांच हजार वॉलेंटियर तैनात रहेंगे. सिर्फ वालेंटियर को इंट्री पास दी जायेगी. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायें व अनुशासित तरीके से वापस चल जायें. वॉलेंटियर व्यवस्था में लगे रहेंगे.

बाबा बागेश्वरधाम सरकार के लिए लगेंगे 12 एलआईडी स्क्रीन

पंडाल सहित बाहर में कुल 12 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि देवघर कॉलेज प्रशासन से कार्यक्रम स्थल की अनुमति लेने के बाद जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. प्रशासन से आयोजन समिति के सदस्यों की वार्ता चल रही है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं.

Also Read : बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम मामले में झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- धार्मिक आयोजन करना लोगों का अधिकार

अफवाह नहीं फैलाने की अपील

सांसद डॉ दुबे ने कहा कि जब देवघर में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य कोई सेलिब्रिटी आते हैं, तो कुछ खौफजदा लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की झूठी अफवाहें फैलाने में लग जाते हैं. मुझसे खौफ खाले वाले ऐसे लोगों से भी आग्रह होगा कि आप भी बाबा धीरेंद्रनाथ शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनायें. 15 वर्षों से मैंने जो भी घोषणा की है, उसे पूरा किया है. सत्य कभी नहीं मिटता है.

Also Read : बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम को लेकर 30 नवंबर को होगी झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version