झारखंड के इस मंदिर में एक बार जरूर टेके माथा, पूरी होती है हर एक मनोकामना

Baba Baidyanath Dham : देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते है. मान्यता है कि यहां शिवलिंग में जल चढ़ाने मात्र से ही बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं . इसी कारण इस शिवलिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है. इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ धाम को 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है.

By Dipali Kumari | May 11, 2025 5:48 PM
an image

Baba Baidyanath Dham : झारखंड में एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है. देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते है. यह मंदिर देवघर जिले में स्थित है. इस मंदिर को बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में शिवलिंग स्थापित है. मान्यता है कि इस शिवलिंग में जल चढ़ाने मात्र से ही बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं . इसी कारण इस शिवलिंग को कामना लिंग भी कहा जाता है.

एक साथ मिलता है शिव और शक्ति का आशीर्वाद

बाबा बैद्यनाथ धाम को 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. इस ज्योतिर्लिंग की एक सबसे बड़ी खासियत है कि यह विश्व का इकलौता शिव मंदिर है, जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. इसी कारण इसे शक्तिपीठ भी कहा जाता हैं. यहां भक्तों को एक साथ शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है. बाबा धाम में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है. इस मंदिर में कई बड़े राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

झारखण्ड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रावण मास में उमड़ती है भारी भीड़

बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. कई किलोमीटर नंगे पांव चलकर श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंचते हैं. इस दौरान देवघर में भव्य श्रावणी मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश के कोने-कोने से शिव भक्त बाबा की नगरी पहुंचते हैं. विशेषकर सोमवार के दिन मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी होती है. जलाभिषेक करने के लिए भक्त इन लंबी कतारों में घंटो खड़े रहते हैं.

इसे भी पढ़ें

महंगाई की मार, कल से महंगा हो जायेगा मेधा दूध, यहां देखिये नयी कीमत

“देश का पहला ऐसा राज्य बना झारखंड, जहां 10 दिनों से खाली है DGP का पद” – बाबूलाल मरांडी

झारखंड में है प्रसिद्ध सिद्धपीठ, बेहद रहस्यमय और अनोखी है यहां मां की प्रतिमा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version