Baba Dham : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहा बड़ा खेल! श्रद्धालुओं से पैसे लेकर मंदिर में एंट्री कराने का आरोप, जांच शुरू

Baba Dham : बैद्यनाथ मंदिर में कथित रूप से पैसे लेकर श्रद्धालुओं को अवैध रूप से मंदिर के अंदर प्रवेश दिलाने के मामले में जांच शुरू हो गया है. कल 19 जून को टीम छानबीन करने मंदिर पहुंची थी. जांच टीम ने मंदिर पहुंचकर घंटों तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसमें दिख रहे संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की.

By Dipali Kumari | June 20, 2025 12:54 PM
an image

Baba Dham : देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कथित रूप से पैसे लेकर श्रद्धालुओं को अवैध रूप से मंदिर के अंदर प्रवेश दिलाने के मामले में जांच शुरू हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कल 19 जून को टीम छानबीन करने मंदिर पहुंची थी.

टीम ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मंदिर सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने मंदिर पहुंचकर घंटों तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसमें दिख रहे संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की. जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे दो प्रमुख लोगों भोला सिंह और संतोष पंडित से टीम ने पूछताछ की है. दोनों पर पैसे लेकर लोगों को घुसाने का आरोप है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जांच के घेरे में आयेंगे मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवान

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जांच की परिधि और व्यापक की जा रही है. सिर्फ दो लोगों तक ही मामला सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवानों की भूमिका की भी जांच की जायेगी. डीसी ने जांच टीम को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब

सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई, कही दिल छु लेने वाली बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version