देवघर बाबा मंदिर को भी यूरिया कारखाने का बनाया गया पार्टनर, होगी सालाना छह करोड़ रुपये की आय

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि इफको के इस कारखाने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर भी पार्टनर हैं. यूरिया की हर बोतल से एक रुपया बाबा मंदिर को जायेगा. इस प्रकार सालाना छह करोड़ बोतल के उत्पादन से हर साल बाबा मंदिर को छह करोड़ रुपये मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 11:54 AM
an image

गृह मंत्री के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, इफको के अध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप संघानी, संयुक्त उपाध्यक्ष बलवीर सिंह व एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजा की. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि इफको के इस कारखाने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर भी पार्टनर हैं. यूरिया की हर बोतल से एक रुपया बाबा मंदिर को जायेगा. इस प्रकार सालाना छह करोड़ बोतल के उत्पादन से हर साल बाबा मंदिर को छह करोड़ रुपये मिलेंगे. इस राशि को बाबा मंदिर व आसपास के इलाकों के विकास में खर्च किया जायेगा. इस मौके पर इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार, नैनो के संयुक्त महाप्रबंधक अमरकांत चौधरी, राज्य मार्केटिंग प्रबंधक यूके सिन्हा, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ दीपांकर चौधरी व स्टेट डेलीगेट डॉ अरुण गुटगुटिया भी मौजूद थे.

गिनायी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां

गृहमंत्री ने कहा कि अभी आम बजट आया है. इस केंद्रीय बजट में सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जायेंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. उन्होंने कहा : सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाएं पेश की है. उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है.

कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवायेंगे. मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं. यह हर गरीब का सम्मान है. हर आदिवासी का सम्मान है.

Also Read: दिल्ली रवाना होने से पहले देवघर के सत्संग आश्रम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, देखें तस्वीरें

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version