बाबा साहेब के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका, कलहोड़िया, सोनारायठाढ़ी में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की धूमधाम से जयंती मनायी गयी

By SHAILESH | April 14, 2025 11:00 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के जरका, कलहोड़िया, सोनारायठाढ़ी में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की धूमधाम से जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भाजपा, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही बाबा साहेब के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं, भाजपा के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय ने कहा कि बाबा साहेब विषम परिस्थिति में भी अपना अपना कर्म व कर्तव्य को नहीं भूले. वहीं कांग्रेस के बीस सूत्री सदस्य कृष्णा पासवान ने कहा कि डॉ आंबेडकर से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण राय, नजबूल अंसारी, कृष्णा पासवान, कुलदीप दास, मिथुन दास, निरंजन दास, प्रशांत दास, रंजीत दास, लालधर दास, चिमन दास, जगदेव दास, सुनीता देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, विलासी देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version