चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित बाबूपुर गांव में शुक्रवार को भाकपा का शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पवन कोल ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. साथ शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं, भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन ही ज्योतिबा फूले और वीर सिदो कान्हू का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा पार्टी को मजबूर कर आंदोलन तेज करना होगा. वहीं, दूसरी ओर शाखा सम्मेलन में कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से गणेश कोल को सचिव व हलधर सिंह को सहायक सचिव बनाया गया. साथ ही ग्यारह लोगों को सदस्य बनाया गया. कमेटी कार्यकारिणी सदस्य लीलू कोल, वासुदेव कोल, थलू कोल, विजय कोल, रामदेव कोल, पवन कोल, चंदन कोल समेत अन्य को बनाया गया. मौके पर भाकपा नेत्री छाया कोल, मजदूर नेता होपना मरांडी, धर्मेद्र कोल, मनोज कोल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें