Baidyanath Dham: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी, SDM ने किया मंदिर का निरीक्षण

Baidyanath Dham: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय देवघर दौरे पर आने वाली हैं. राष्ट्रपति बाबा धाम में 11 जून को पूजा-अर्चना करेंगी. उनकी सुरक्षा को लेकर 10 जून से ही मंदिर एसपीजी की सुरक्षा घेरे में रहेगा. बुधवार को कुछ देर के लिए मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

By Rupali Das | June 6, 2025 8:48 AM
an image

Baidyanath Dham: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अलर्ट है. राष्ट्रपति दो दिनों के दौरे में 11 जून को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और एम्स देवघर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर बुधवार को बाबा मंदिर में सुबह 9 बजे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी.

एसडीएम ने किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने गुरुवार को बाबा धाम व इसके आस-पास के इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का आगमन 10 जून को प्रस्तावित है. वहीं, 11 जून को सुबह सात बजे वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इस दौरान मंदिर की व्यवस्था में कुछ बदलाव दिखेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर अस्थायी रोक

एसडीएम ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति की पूजा के मद्देनजर मंदिर की व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. 11 जून को बाबा मंदिर का पट सुबह तय समय पर खुलेगा, लेकिन कांचा जल व सरदारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी. राष्ट्रपति द्वारा पूजा के उपरांत ही आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेगा मंदिर

एसडीएम ने बताया कि 10 जून की रात से ही मंदिर परिसर पूरी तरह एसपीजी की सुरक्षा घेरे में रहेगा. ऐसे में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य तोरण द्वार सजाया जायेगा. वहीं बिजली, पानी, एसी सहित तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

फूलों से सजेगा बाबा मंदिर

एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि मंदिर की सुंदरता बढ़ाने के लिए उसे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. साथ ही मंदिर परिसर में लगे अस्थायी पंडाल को दो दिनों के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया है. राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार मंदिर परिसर की हर व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है. निरीक्षण के दौरान सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त समेत अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Ganga Dussehra: साहिबगंज में गंगा दशहरा पर मां गंगा की भव्य महाआरती, हर हर गंगे से गूंज उठा तट

Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें

भगवान बिरसा मुंडा की ‌जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version