बाबाधाम की गरिमा में चार चांद लगायेगी हेमंत सरकार, राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में बोले मंत्री सुदिव्य सोनू

Baidyanath Mahotsav: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार बाबाधाम और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में चार-चांद लगायेगी.

By Mithilesh Jha | March 6, 2025 9:23 PM
an image

Baidyanath Mahotsav|Deoghar News| बाबाधाम में गुरुवार से 3 दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. महोत्सव का उदघाटन पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया. उदघाटन के मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना कमिश्नर लालचंद दादेल शामिल थे. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि सरकार की इच्छा है कि बाबाधाम की गरिमा में चार चांद लगे. इसलिए यहां जो भी कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़े होंगे, सरकार जनता के साथ खड़ी मिलेगी. इसका एक उदाहरण था, महाशिवात्रि में शिव बारात का आयोजन और अब ये बैद्यनाथ महोत्सव.

  • संताल परगना के पर्यटन क्षेत्र का विकास करें, रोप-वे को चालू करवायें : सांसद नलिन सोरेन
  • 3 दिवसीय बैद्यनाथ महोत्सव में स्थानीय, राज्यस्तरीय और बॉलीवुड के कलाकार सजायेंगे सुरों की महफिल

श्रावणी मेला को भव्य रूप देगी सरकार – पर्यटन मंत्री

सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आने वाले समय में श्रावणी मेला को सरकार और भव्य रूप देगी. बाबाधाम आने वाले कांवरियों को हरसंभव सुविधाएं दी जायेंगी. मंत्री ने कहा कि सांसद नलिन सोरेन और विधायकों ने जो बातें पर्यटन विकास को लेकर कही है, उस संबंध में यही कहेंगे कि जिस स्थान पर बाबा खुद बिराजमान हैं, बाबा का आदेश होगा तो पर्यटन का विकास भी होगा, त्रिकुट का रोप-वे भी चालू होगा.

देवघर को पर्यटन के क्षेत्र में और अग्रणी बनायेंगे – सुदिव्य कुमार

मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाये. मंत्री ने कहा कि कई सालों से बैद्यनाथ महोत्सव हो रहा था. बीच में कुछ कारणों से बंद हुआ. अब बाबा की प्रेरणा से पुन: इसे हमलोगों ने शुरू करवाया है. आने वाले दिनों में राजकीय श्रावणी मेला का और भव्य आयोजन राज्य सरकार करवायेगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

ईश्वर की आराधना का एक माध्यम संगीत भी – मंत्री

उन्होंने देवघर की जनता से अपील की कि ईश्वर की आराधना का एक माध्यम संगीत भी है. संगीत के माध्यम से आप बाबा बैद्यनाथ को पा सकते हैं. इसलिए महोत्सव में आयें और संगीत के नगीने जो आयेंगे, अपनी प्रस्तुति देंगे, उनकी कला की प्रशंसा करें, उनका उत्साह बढायें. देश में ऐसा संदेश जाये कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी में बड़े-बड़े कलाकार आने को उत्साहित रहें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैद्यनाथ महोत्सव को इन लोगों ने भी किया संबोधित

समारोह को दुमका सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, जिला परिषद की चेयरमैन किरण कुमारी, डीसी विशाल सागर और अन्य ने भी संबोधित किया. उदघाटन समारोह के बाद मंत्री सुदिव्य सोनू ने मीडिया गैलरी का भी उद्घाटन किया.

सुमित दास के डमरू वादन से हुई महोत्सव की हुई शुरुआत

उदघाटन के बाद बैद्यनाथ महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुमित दास के डमरू वादन से हुई. स्थानीय कलाकार बबलू पंडित ने हे शंभु बाबा मेरे भोलेनाथ…गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति हुई. पल्लवी राय ने भरतनाट्यम पेश किया. इसी क्रम में भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी और बॉलीवुड रॉक स्टार रितुराज तिवारी ने एक से बढ़कर गीतों से सुरों की महफिल सजायी. सरायकेला का छऊ नृत्य मुख्य आकर्षण रहा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, AI करेगा गजराज की रक्षा

Project Dolphin: साहिबगंज में गंगा में हैं 162 डॉल्फिन, देश में 5वें स्थान पर झारखंड

Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के बाथरूम में मिला शव

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version