पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनाया गया. शनिवार सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे के बीच विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी गयी. इसके उपरांत बकरीद पर्व में त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गयी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी. प्रखंड के बांधडीह, मटियारा, माथाडंगाल, पोखरिया, अस्ता, लेटो, दुधानी, चकलेटो, पहरूडीह, ब्रहमसोली, रघुवाडीह, रघुनाथपुर, कसरायडीह, कांकी, परसनी सहित अन्य गांवों में स्थित ईदगाह के अलावे पालोजोरी सहित अन्य गांवों के मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके उपरांत मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज के बाद अमन शांति के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद उल अजहा की बधाई दी. वहीं कुर्बानी को लेकर प्रखंड प्रशासन काफी चुस्त दिखी. पुलिस इंस्पेक्टर नागेन्द्र मंडल, थाना प्रभारी खागा और पालोजोरी लगातार क्षेत्र में गस्त लगाते देखे गए. वहीं विभन्न जगहों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए थे. पालोजोरी बाजार एवम् आसपास के गांव में बकरीद के नमाज के लिए समय निर्धारित किया गया था. पालोजोरी नूरी मस्जिद सुबह 7:15 बजे, कुमगढ़ा 7:15, सगराजोर 7:00, माथाडंगाल 7:30, महुवाडाबर 6:30, बांधडीह में सुबह 7:00 बजे निर्धारित समय में नमाज अदा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें