देवघर : शहरी क्षेत्र में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक, रूट डायवर्ट

शिवरात्रि को लेकर शहर में जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए नौ मार्च को 12:30 पूर्वाह्न तक भारी वाहनों वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 3:44 AM
an image

देवघर : शिवरात्रि मेला में यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिये 125 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. यातायात के वरीय प्रभार में यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा रहेंगे. सभी प्रवेश निषेध बिंदु पर पर्याप्त संख्या में तीनों पालियों के लिये पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाया गया, जो व्यवस्था को बनाये रखेंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी व छोटी गाड़ियों के लिये बाघमारा अंतर्राज्यीय बस अड्डा, कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ मैदान व चरकीपहाड़ी रिमांड होम ग्राउंड में वाहन पड़ाव बनाया गया है. यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा द्वारा इस संबंध में प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए एसडीओ एस बाराल ने आदेश भी जारी कर दिया है.जानकारी के मुताबिक बिहार के जमुई व सुलतानगंज की तरफ से देवघर आने वाो श्रद्धालुओं के छोटी व बड़ी गाड़ियों का पड़ाव अंतर्राज्यीय बस अड्डा बाघमारा में बनाया गया है. जमुई की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं की गाड़ियां जसभ्डीह के टावाघाट मोड़ से बायें, कुमैठा स्टेडियम रोड में बायें, देवपुरा मोड़ से दायें, सुलतानगंज राेड गिधनी होते हुए रांगा मोड़ से बायें बाघमारा स्टैंड प्रवेश करेगी. सुलतानगंज रोड से आने वाली गाड़ियां भी गिधनी होते हुए रांगा मोड़ से बायें बाघमारा स्टैंड प्रवेश करेगी. दुमका बासुकिनाथ की ओर से आने वाली गाड़ियां हिंडोलावरन रोड से बायें तपोवन रोड, उजाला चौक से पुराना कुंडा थाना रोड से बायें कोरियासा बाईपास रोड से आगे जायेगी. भागलपुर-हंसडीहा की ओर से आने वाली गाड़ियां चाैपा मोड़ से दुमका रोड स्थित हिंडोलावरन से दायें तपोवन रोड उजाला चौक होकर पुराना कुंडा थाना के आगे बायें कोरियासा बाईपास रोड से हथगढ़ मैदान प्रवेश करेगी. सारठ-सारवां की तरफ से आने वाली गाड़ियां पुराना कुंडा थाना चौक के पूर्व ही बायें कोरियासा बाईपास रोड में मुड़कर हथगढ़ अस्थायी पड़ाव पहुंचेगी. गिरिडीह-देवीपुर की तरफ से आने वाली श्रद्धालु गाड़ियां कोरियासा मोड़ से दायें प्रवेश कर हथगढ़ मैदान पहुंचेगी.

नौ मार्च की दोपहर 12:30 बजे तक लागू रहेगा आदेश

शिवरात्रि को लेकर शहर में जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए नौ मार्च को 12:30 पूर्वाह्न तक भारी वाहनों वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. इस अवधि तक रूट डायवर्ट भी किया गया है.

दुमका की ओर से आने वाले भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य मालवाहक गाड़ियां मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिंडोलावरन से बायें मुड़कर तपोवन रोड, चरकीपहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंंडा थाना मोड़ व कोरियासा चौक होते गिरिडीह की ओर जायेंगी.गिरिडीह की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां कोरियासा से दायें मुड़कर पुराना कुंडा थाना मोड़, उजाला चौक, चड़की पहाडी, तपोवन एवं हिण्डोलवरण होते हुए दुमका की ओर जायेंगी.

रोहिणी / देवीपुर की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां रोहिणी शहीद द्वार मोड़ से जसीडीह की ओर जायेगी.टाभाघाट मोड़ (जसीडीह) चकाई, जमुई की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने वाली वाहन टाभाघाट मोड़ से बायें, देवपुरा मोड से दायें, कोठिया मोड़ से बायें, रिखिया हाट मोड़ से दायें दुमका मोहनपुर की ओर जायेंगी.

चौपामोड़ भागलपुर /गोड्डा की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां चौपामोड़ से बायें, हिंडोलावरण से दायें मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंडा मोड़ व कोरियासा चौक होते हुए रोहिणी की ओर जायेंगी.सारवां/सारठ की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें, उजाला चौक होते हुए तपोवन, हिंडोलावरण में मुड़ जायेंगी.

सुलतानगंज की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां कोठिया मोड़ से बायें रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर बाजार की ओर जायेंगी.

शहर के बाहर प्रवेश निषेध बिंदु: चौपा मोड़, हिंडोलावरण मोड़, उजाला चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़, कानीजोर बस्ती मोड़, बंपास टाउन मोड़, देवसंघ मोड़, कोरियासा चौक, रोहिणी शहीद द्वार (मेहर गार्डेन), टाभाघाट मोड़, कुमैठा स्टेडियम मोड़, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज मोड़, रांगा मोड़, दर्शनियां मोड़, भुरभुरा मोड़, बिलासी मोड़, बैजनाथपुर मोड़, शहीद आश्रम मोड़, नौलक्खा मंदिर मोड़.

मंदिर इलाके में प्रवेश निषेध प्वाइंट: जलसार मोड़, जोड़ा तालाब, मानसिंघी मोड़, भारती होटल, शिवराम झा चौक, हिंदी विद्यापीठ मोड़, सीता होटल, मिलन पैलेस मोड़, शिवगंगा वाटर फिल्टर के दोनों तरफ, लक्ष्मीपुर चौक, पानी टंकी मोड़, मीना बाजार मोड़, टावर चौक, कांग्रेस मोड़, पटेल चौक, हदहदिया पुल मोड़, तिवारी चौक मोड़.

आज देवघर में उतरेगा शिवलोक, बाबा की निकलेगी भव्य बारात, भोजपुरी के ये सितारे होंगे शामिल
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version