Deoghar News : पांच हजार की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष खोली जायेंगी बैंकों की शाखाएं

सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में आठ जिलों की राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में वित्त विभाग, भारत सरकार के निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर शामिल हुए.

By AMARNATH PODDAR | June 2, 2025 9:15 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में आठ जिलों की राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में वित्त विभाग, भारत सरकार के निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर शामिल हुए. निदेशक ने बैठक में देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद व गिरिडीह जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक में केंद्र सरकारी की ऋण योजनाओं की समीक्षा की. निदेशक ने आठ जिलों में बैंकों का ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो ) की समीक्षा में कई जिलों में सीडी रेश्यू कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की. देवघर में 40.22, धनबाद में 42.23, दुमका में 35.89, गिरिडीह में 45.66, जामताड़ा में 30.57, पाकुड़ में 48.15, साहिबगंज में 38.74, गोड्डा में 63.49 फीसदी में सीडी रेशियो है. निदेशक ने कम सीडी रेशियो वाले जिलों के संबंधित बैंक अधिकारियाें को जल्द सीडी रेशियो 60 फीसदी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत के बैंकों में 70 फीसदी तक सीडी रेशियो हैं. सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार अपने-अपने जिलों में ज्यादा से ज्यादा ऋण लोगों के बीच वितरण करें. पीएम मुद्रा लोन, एससचजी, एमएसएमइ व केसीसी जैसे केंद्रीय ऋण अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध करायें. केसीसी ऋण का फार्म कैंप लगाकर प्राप्त करें. केसीसी ऋण से वंचित किसानों को ऋण उपलब्ध करायें. आरबीआइ के निर्देशानुसार पांच हजार की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में एक बैंक की शाखा खोलने का निर्देश है, चालू वित्तीय वर्ष में पांच हजार की आबादी वाले इलाके में जगह चिन्हित करते हुए बैंक की शाखा खोलें. निदेशक ने पीएम सूर्य घर योजना सहित, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत करने का निर्देश दिया. निदेशक श्री ठाकुर ने आर्सेटी से रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को सभी बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान देवघर में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आइडीबीआइ बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीडी रेशियो कम रहने पर निदेशक नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द ही सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में एसएलबीसी के डीजीएम गोपाला कृष्णा, रौशन कुमार, एसबीआइ के आरएम प्रशांत कुमार झा, नाबार्ड के डीडीएम आनंद कुमार, देवघर के एलडीएम सांडु समद, साहिबगंज के एलडीएम सुधीर कुमार सिंह, जामताड़ा के एलडीएम बालादित्य कुमार, दुमका के एलडीएम अमित कुमार, गिरिडीह के एलडीएम अमृत चौधरी, पाकुड़ के आर्सेटी डायरेक्टर राजेश मिश्रा आदि थे. हाइलाइट्स वित्त विभाग के निदेशक ने आठ जिलों के बैंकर्स समिति के साथ की बैठक में दिये निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version