पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आईसीटी लैब संचालित स्कूलों के शिक्षकों को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से आइसीटी क्लास संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मुख्य रूप से कंप्यूटर के बेसिक विषयों की जानकारी प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गयी. प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे 30 शिक्षकों को कंप्यूटर के बेसिक विषयों जिसमे मुख्य रूप से एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, पावर प्वाइंट, ई-मेल, जे गुरुजी एप आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान सभी शिक्षकों को इससे संबंधित अभ्यास भी कराया गया. 25 जून से शुरू हुए इस प्रशिक्षण का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी में किया गया. प्रशिक्षक के रूप में मौजूद अजहरुद्दीन अंसारी व आदित्य राज ने शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के संबंध में भी जानकारी दी. जिला समन्वयक सुमित कुमार राय ने बताया कि आज के बच्चों को कंप्यूटर संबंधित जानकारियां देना काफी महत्वपूर्ण है. अगर बच्चों को आज कंप्यूटर का शिक्षा नहीं दिया जायेगा तो प्रतिस्पर्धा के दौड़ में बच्चे पिछड़ जायेंगे. साथ ही बताया कि स्मार्ट क्लास स्कूलों में बच्चों के साथ शिक्षकों के पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने वाली होगी. इससे बच्चों के पठन-पाठन में और भी रुचि बढ़ती है और बच्चों की उपस्थिति भी बेहतर होती है. बच्चे नए-नए चीजों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. मौके पर शिक्षक रवि शंकर मंडल, अशोक रजवार, राजकुमार गुप्ता, मरियम मुर्मू, सरजहांन अंसारी, गौतम कुमार मंडल, आशीष मंडल, ज्योति प्रकाश शर्मा, पूनम कुमारी, अनिता गण, सुनीता कुमारी, दोस्त मोहम्मद, नारायण महतो, अशोक साह, आईशा खातून आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: पांच दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण का हुआ समापन कंप्यूटर के एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, पावर पॉयेंट, ई मेल सहित कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी गयी
संबंधित खबर
और खबरें