मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने की. इस दौरान बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पीएम आवास, अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए उसे जल्दी पूरा करें. कहा कि पीएम आवास पूर्व से लंबित है उसे हर हाल में कार्य को पूरा करें. कहा कि मनरेगा योजना के तहत अधूरे पड़े कार्य को पूरा करें. बरसात से पूर्व कुआं निर्माण कार्य पूरा करें. जो योजना पूरा हो गया उसे अनुपालन करते हुए बंद करें. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी व सोकपिट स्वीकृति के लिए सभी पंचायत से सूची जमा करें. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, बीपीआरओ भुवनेश्वर यादव, सुनील मुर्मू समेत पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे. —————- मारगोमुंडा में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
संबंधित खबर
और खबरें