सोनारायठाढ़ी. ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही बीडीओ नीलम कुमारी ने मंगलवार को मगडीहा पंचायत के मगडीहा, बसबुटिया, जरिया गांवों में मनरेगा से संचालित आम बागवानी, सिंचाई कूप आदि योजनाओं का निरीक्षण किया. वहीं, जरिया में पीएम व अबुआ आवास का निरीक्षण किया. बीडीओ ने लाभुकों को जल्द से आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित सिंचाई कूप को जल्द से पूर्ण करने काे कहा. बीडीओ ने पंचायत मुख्यालय मगडीहा में सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश पंचायत सचिव को देते हुए कहा कि पंचायत मुख्यालय का नियमित संचालन हो.जिससे जनता को ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े. मौके पर बीपीओ अमित कुमार भगत, मुखिया शंकर कुमार मिस्त्री आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें