सारवां. ब्लॉक में बीडीओ रजनीश कुमार ने मंगलवार को पीएम व अबुआ आवास कार्य की विशेष समीक्षा के लिए बैठक की. इस दौरान 14 पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से आवास निर्माण कार्य की जानकारी ली. कहा कि जिन्हें राशि भेजी जा चुकी है उन्हें आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित करें. इसमें किसी प्रकार की काेताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, बीडीओ ने मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना से विभिन्न गांवों में किसानों द्वारा मिशन के तहत लगाए गए जा रहे फलदार पौधे की जड़ के पास खरपतवार हटवाने का लाभुक किसान को कहे, जिससे बरसात में पौधे का ग्रोथ हो सके. मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सौरव केसरी, पंचायत सेवक शालिनी कुमारी, संजय मंडल, वीरेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें