सोनारायठाढ़ी . बीडीओ नीलम कुमारी की देखरेख में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के भलबिनधा, पोरखवा, पिपरा, लालूडीह, मकरा, बारा कमराडंगाल समेत कई गावों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातीय समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास को लेकर चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी, साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आये चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की व जरूरी दवाइयां दीं. वहीं कृषि पदाधिकारी ने लोगों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी. खेती के साथ साथ पशुपालन, बागवानी, मछली पालन समेत कई तरह की जानकारी दी. शिविर पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल ने जन जातीय समुदाय के लोगों को सरकार के द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 28 गावों का चयन किया गया है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 10 गांवों में शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया आशा देवी, सुमित कुमार मंडल, चमन प्रवीण, रमझा बानु, शंकर मिस्त्री, बहामुनि मुर्मू, जयकांत यादव, त्रिपुरारी यादव, प्रेमलता देवी, पंचायत सचिव जयप्रकाश झा, ममता कुमारी, प्रिया स्वेता, मृत्युंजय कुमार राय, समेत संबंधित वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम व आम जनता ने शिविर के आयोजन में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें