प्रतिनिधि, पालोजोरी. बीइइओ अमिताभ झा ने गुरुवार को मध्य विद्यालय सरसा व केजीबी स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान सरसा मिडिल स्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति व परिसर में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुए संयोजक माईकल हांसदा को इसमें सुधार का निर्देश दिया. स्कूल में 400 से ज्यादा बच्चे नामांकित हैं. लेकिन गुरुवार को एक चौथाई छात्र ही उपस्थित थे. बीइइओ ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये. वहीं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बेहतर ढंग से पौधरोपन करने का निर्देश दिया, साथ ही स्कूल की ओर से नवोदय में नामांकन के लिए एक भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. इसको लेकर भी संयोजक को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों के अंदर कम से कम 10 बच्चों का रजिस्ट्रेशन नवोदय में नामांकन के लिए कराने का निर्देश दिया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर वार्डेन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बात कर यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर बीपीओ नारायण मंडल के अलावे केजीबी की शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें