सारठ : मेले में विभिन्न किस्में के आम की लगायी गयी प्रदर्शनी

सारठ में आम की खेती के लिए बेहतर माहौल, किसानों को बागवानी के लिए ओर भी सहयोग करें : डीएसओ

By MITHILESH SINHA | June 18, 2025 8:45 PM
an image

सारठ. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम में आम उत्पादन के प्रति किसानों को जागरूक किया गया. इस दौरान एक से बढ़कर एक उम्दा किस्म के आम की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में कचुवाबांक निवासी इस्तियाक मिर्जा के बागान में फले आमों की प्रजाति के सर्वाधिक महंगा मियाजाकी, अल्फांसो, स्वर्ण रेखा किस्म की आम मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहा है. बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आम कीमत अत्यधिक है. आसपास के बाजारों में महंगे दर में बिकने वाला अल्फांसो आम भी मेले में उपलब्ध रहा. इसके अलावा गुलाब खास, हिमसागर, मल्लिका, दशहरी, आम्रपाली किस्म की आमों की प्रदर्शनी लायी गयी. वहीं, मेले के निरीक्षण के क्रम में डीएसओ सह डीआरडीओ निदेशक नरेश रजक ने उन्नत किस्म की आमों को देख उसकी प्रशंसा की. वहीं, कचुवाबांक, आसनबनी, शिमला, मंझलाडीह व पथरड्डा पंचायत से ही किसानों ने आम प्रदर्शनी में भाग लिया. मौके पर बीपीओ डेविड गुड़िया, किसान सकील मिर्जा, अमित सिंह, रघुनंदन सिंह, समीउद्दीन मिर्जा, रेहान मिर्जा, मालती देवी, बरजहां मिर्जा समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version