करौं. पाथरोल स्थित संकट मोचन धाम परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन कीर्तन व हनुमान जी की आरती का आयोजन किया गया. भजन गायक लालटू पाल, उपेंद्र रवानी व कुमार जितेंद्र ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया. वहीं, मंदिर के पुजारी पंडित गौतम पाठक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंदिर प्रबंधक दिलीप पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूर्णिमा के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है. साथ ही पूजा-अर्चना कर भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के माधो मंडल, उपेंद्र रवानी, सुरेंद्र दास, पंचू शर्मा, अजय रवानी, अभय मिश्रा, कारू रवानी, राजकिशोर, गुणधार मंडल, सरवन यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, कामदेव रवानी, जग्गू रवानी, जटाशंकर राउत, सुशील सिंह, कामदेव महतो, गुड़ा पंडित, वरुण बावरी, बलदेव रवानी, रवि रवानी, राजेश रवानी, मनोज यादव, हीरो यादव आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: संकट मोचनधाम में गुरु पूर्णिमा पर भजन कीर्तन का किया गया आयोजन
संबंधित खबर
और खबरें