चितरा. दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान प्रथम दिन यानी गुरुवार की रात्रि राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया. वहीं, म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक राजेश भारद्वाज ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की. उसके बाद राजेश भारद्वाज व पूजा महतो ने मैंने सौंप दिया. इस जीवन का भाग्य तुम्हारे हाथों में…मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…,भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा पूजा महतो ने हरि हरि गोविंद बोल रे मनवा…, जेकरनाथ भोलेनाथ वे अनाथ कैसे होई…साथ ही राजेश भारद्वाज ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन…., रंग दे चुनरिया समेत अन्य भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें