पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के अनारकली प्लस टू हाइस्कूल में बुधवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पढ़ने वाले आठ स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच कुल 212 साइकिलों का वितरण किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि छात्र-छात्रा साइकिल का उपयोग शिक्षा की बेहतरीन के लिए करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पहले घर से विद्यालय की दूरी ज्यादा रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई छूट जाती थी. इसे देखते हुए सरकार ने कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का आवंटन किया है. बच्चे साइकिल का उपयोग पढ़ाई को जारी रखने में करें. क्लस्टर कैंप में लोरिया, बेलडीह, बाघमारा, मंजूरगिला, गोपालपुर, बेनीडीह, धावा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल बांटी गयी. मौके पर प्रमुख उषाकिरण मरांडी, बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ नारायण मंडल, अनारकली प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य सनोज मंडल, विद्याकांत शुक्ला, लोरिया के मुकेश महाराज, बेनीडीह के पपरेश राय, बेलडीह के उपेंद्र मंडल, मंजुरगीला के विकास कुमार, गोपालपुर के सुनील टुडू, बाघमारा की रेखा कुमारी व सोनाराम मुर्मू, वापी मंडल, महताब अंसारी, जमेला खातून, जहीर अब्बास, कुबेरनाथ सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें