दिवाली-छठ से पहले रेलवे की बड़ी सौगात, अब दिल्ली के लिए खुली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली से गोड्डा जाने वाली यह ट्रेन दो ज्याेतिर्लिंग विश्वनाथ धाम और बैद्यनाथ धाम दो शक्तिपीठ तारापीठ और रजरप्पा और जैन तीर्थस्थल पारसनाथ होकर गुजरेगी.
By Kunal Kishore | October 10, 2024 6:51 AM
नयी दिल्ली स्टेशन से बुधवार को समारोहपूर्वक दिल्ली-गोड्डा वाया देवघर व न्यू गिरिडीह नयी ट्रेन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखायी. मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली से गोड्डा की यह ट्रेन दो ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ व काशी विश्वनाथ, दो शक्तिपीठों में रजरप्पा व तारापीठ के बाद जैन समाज का प्रमुख तीर्थस्थल पारसनाथ को जोड़ेगी. हिंदुओं के आस्था का केंद्र गया को भी यह ट्रेन कनेक्ट करेगी. उन्होंने कहा गिरिडीह में 150 वर्ष पहले ट्रेन की सुविधा थी, बावजूद जैन समाज के प्रमुख तीर्थ पारसनाथ जाने के लिए गिरिडीह तक लंबी दूरी की एक भी ट्रेन नहीं थी.
झारखंड रेलवे को 40 फीसदी मुनाफा देता है : निशिकांत दुबे
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि रेलवे की 40 फीसदी मुनाफा झारखंड से होता है. झारखंड अगर माल ढुलाई बंद कर दे तो रेलवे नुकसान में चला जायेगा. झारखंड के लिए रेल की सुविधा देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक काम किये हैं. पीएम मोदी ने 10 वर्षों में जिस पिछड़े क्षेत्र में ट्रेन नहीं पहुंचती थी. उन स्थानों तक ट्रेन भेजी है. कनेक्टिविटी, यात्री सुविधा, रेलवे में सफाई पर पीएम मोदी ने ध्यान दिया है. जिस गिरिडीह तक दिल्ली से ट्रेन भेजने में 150 वर्ष लग गये, वहीं दो वर्षों में गोड्डा जैसे पिछड़े इलाके के लिए यह 14वीं ट्रेन खुल रही है. वर्ष 2021 में गोड्डा से ट्रेन की सुविधा शुरू हुई व दो वर्षों में ही दिल्ली से गोड्डा के लिए यह दूसरी ट्रेन है. यह ट्रेन कई मायनों में अहम है, इस ट्रेन के परिचालन से जसीडीह स्टेशन से अब हर दिन दिल्ली के लिए ट्रेन मिलेगी. इस कार्य के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार है.
VIDEO | BJP MPs Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) and Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) flag off new train service between Delhi Junction and Godda, Jharkhand.
डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से गोड्डा में रेल क्रांति आयी : मनोज तिवारी
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली-गोड्ड ट्रेन सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से शुरू हुई है. डॉ निशिकांत दुबे ने अपने क्षेत्र में रेल क्रांति लायी है. देवघर व गोड्डा से देश के हर क्षेत्र के लिए उनके प्रसास से ही देवघर से आज हर क्षेत्र के लिए ट्रेन मिल रही है. बहुत कम समय में गोड्डा से खुलने वाली ट्रेनों की झड़ी लग गयी है. इस ट्रेन के खुलने से जैन समाज के लोगों को उनके तीर्थस्थल पारसनाथ जाने में सुविधा होगी. साथ ही मेरे गांव भभुआ रुकते हुए यह ट्रेन गुजरेगी. पीएम मोदी ने झारखंड में विकास की पटरी आगे बढ़ायी है. समारोह में रेलवे के कई अधिकारी थे. यह ट्रेन गुरुवार को गोड्डा पहुंचेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .