सारठ बाजार . सारठ -पालोजोरी मुख्य मार्ग पर लोधरा मोड़ के समीप ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक अयूब अंसारी की मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गयी. वहीं बाइक में पीछे बैठा सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पालोजोरी थाना क्षेत्र की पहरुडीह पंचायत के ब्रह्मसोली गांव निवासी याकूब मियां (48 वर्ष) व हबीब मियां ( 45 वर्ष ) दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान लोधरा मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने धक्का मार दिया.
संबंधित खबर
और खबरें