Deoghar News : सत्संग आश्रम में श्रीश्री आचार्य देव का जन्मोत्सव आज से

सत्संग आश्रम में श्रीश्री आचार्य देव अर्कद्युतीय चक्रवर्ती का दो दिवसीय जन्मोत्सव शनिवार से श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा.

By Sanjeev Mishra | June 6, 2025 9:25 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम में श्रीश्री आचार्य देव अर्कद्युतीय चक्रवर्ती का दो दिवसीय जन्मोत्सव शनिवार से श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीश्री आचार्यदेव के जन्म के शुभ क्षण की घोषणा से होगी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलारंभ किया जायेगा. सुबह 4:54 बजे उषा-कीर्तन के साथ सत्संग परिसर भक्तिमय माहौल में डूब जायेगा. 6:15 बजे सुबह की सामूहिक प्रार्थना, प्रणाम और श्रीश्री ठाकुर के दिव्य संदेशों का वाचन होगा. इसके पश्चात आनंद बाजार में प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 6:30 बजे कलश की पुनः स्थापना के बाद विशेष पूजा-अर्चना और वेद-भवन में स्वस्त्ययन महायज्ञ का आयोजन होगा. यह यज्ञ श्रीश्री आचार्यदेव के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना के लिए विशेष रूप से पहले दिन यानी शनिवार को की जायेगी. मनोमोहिनी धाम परिसर में सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित रहेगा. सुबह 8:00 बजे ठाकुर-बंगला में संगीतांजलि होगी. 10:00 बजे श्रीश्री ठाकुर और श्रीश्री बड़ मां को पूजा और भोग अर्पित किया जायेगा. साथ ही आनंद बाजार में प्रसाद वितरण जारी रहेगा. शाम 4:00 बजे नाम-संकीर्तन और सत्संग का आयोजन होगा. शाम 6:32 बजे सामूहिक प्रार्थना और प्रणाम के उपरांत सामूहिक ध्यान तथा श्रीश्री ठाकुर के दिव्य संदेशों का वाचन किया जायेगा. रात 8:30 बजे श्रीश्री ठाकुर और श्रीश्री बड़ मां को भोग अर्पित करने के साथ ही आनंद बाजार में रात्रिकालीन प्रसाद वितरण होगा. दोनों दिनों में आचार्य मंडप में निर्धारित समय पर श्रीश्री आचार्य देव के दर्शन, प्रणाम और अर्घ्यंजलि अर्पण की व्यवस्था की गयी है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना को दोनों दिन के आनंद बाजार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कल्याणवार्ता, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, संगीतांजलि, नाम-संकीर्तन और सत्संग दोनों दिन नियत स्थानों पर निर्धारित समयानुसार होंगे. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अलग-अलग मंचों और परिसरों में आयोजित किये जायेंगे. हाइलाइट्स दो दिवसीय कार्यक्रम की रही तैयारियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version