Deoghar News : शंखध्वनि, मंत्रोच्चार और संकीर्तन से गूंजा सत्संग, श्रीश्री आचार्यदेव के जन्मोत्सव की भव्य शुरुआत
श्रीश्री आचार्यदेव अर्कद्युतीय चक्रवर्ती के 58वें जन्मोत्सव की शुरुआत बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी.
By RAJIV RANJAN | June 7, 2025 8:54 PM
संवाददाता, देवघर : भक्ति, वैदिक अनुष्ठान और दिव्यता से शनिवार को सत्संग आश्रम सराबोर हो गया. श्रीश्री आचार्यदेव अर्कद्युतीय चक्रवर्ती के 58वें जन्मोत्सव की शुरुआत बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी. इस दौरान स्वस्त्ययन महायज्ञ, संगीतांजलि, नाम संकीर्तन और सामूहिक ध्यान से आश्रम का वातावरण पूरी तरह ठाकुरमय हो उठा. देश के कोने-कोने से आए हजारों अनुयायियों की उपस्थिति में दो दिवसीय महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई, जो आध्यात्मिक ऊर्जा और समर्पण की अद्भुत मिसाल बनी.
रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कैंप में हजारों लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
श्रीश्री आचार्यदेव के जन्मोत्सव के पहले दिन सुबह सात बजे से मनोमोहिनी धाम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस विभिन्न राज्यों से आये गुरुभाई डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी और हजारों लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान खून की जांच, इसीजी व अन्य प्रकार की जांच भी की गयी. इसके बाद मरीजों को दवा दी गयी. इसमें हार्ट, किडनी, दिमाग, आंख, कान, गला, हड्डी, लिवर, चर्म राेग, फेफड़ा, पेट की समस्या समेत अन्य सभी प्रकार की समस्या का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया.
सत्संग आश्रम के आचार्य देव अर्कद्युतीय चक्रवर्ती का दो दिवसीय जन्मोत्सव शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .