मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित निजी होटल सभागार में शनिवार को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती की तैयारी को लेकर शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने की. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता झा, जिलाध्यक्ष रूपा केसरी उपस्थित रहीं. बैठक में 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को जिले भर में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे देश में 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर केवल एक राजमाता नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थी. भाजपा ऐसे महान व्यक्तित्वों की जयंती को केवल उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि एक अभियान के रूप में मनाती है, ताकि नयी पीढ़ी को हमारे इतिहास व संस्कारों से जोड़ा जा सके. देवघर जिलाध्यक्ष रूपा केसरी ने कहा कि भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार 28 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर देवघर में एक भव्य शिवलिंग शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसका समापन बाबा मंदिर प्रांगण में होगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जायेगा. क्योंकि महारानी अहिल्याबाई शिवभक्त थी. कहा कि 28 मई को देवघर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया. मौके पर विशाखा सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, मालती सिन्हा, गुड्डू दुबे, मिली जयसवाल, रेखा देवी, रेखा जयसवाल, सपना विश्वकर्मा, मोनिका सिन्हा, मिट्ठू दत्ता, तन्नू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें