मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बदिया में भाजपा ग्रामीण मंडल ने सोमवार को हूल दिवस मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने सिदो कान्हू, चांद-भैरव आदि महापुरुषों के जीवन व संघर्ष के बारे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे महापुरुषों के आदर्शों में चलने की जरूरत है. यह विद्रोह भले ही संथाल हूल हो परंतु संथाल परगना के समस्त गरीबों और शोषितों द्वारा शोषकों, अंग्रेजों व उसके कर्मचारियों के विरुद्ध स्वतंत्रता आंदोलन था. मौके पर धनंजय रवानी, मनोज सिंह, शिवा मरांडी, सिकंदर सोरेन, सूरजू मरांडी, फुलेश्वर् मंडल, सर्जू दास, शिबू सिंह, नकुल रवानी, दीपक सिंह, राजेश पाठक, रविंद्र भैया, निर्मल मरांडी, अनूप भैया, सूरज दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें