मंत्रियों का बयान संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन : भाजपा

भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By BALRAM | April 25, 2025 9:01 PM
an image

मधुपुर. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से शुक्रवार को देवघर जिला भाजपा इकाई के तत्वावधान में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली. रैली थाना रोड, गांधी चौक, डालमिया कूप चौक, सरदार पटेल रोड, लॉड सिन्हा रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. कार्यालय के बाहर एक सभा हुई, जिसके बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीओ राजीव कुमार को सौंपा गया. इसमें प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री को बर्खास्त व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन द्वारा ये कहा जाना कि हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं. उनके लिए शरिया पहले है, उसके बाद संविधान है. ये बयान हिंदुस्तान को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. आने वाले समय में जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो मंत्री संविधान का शपथ लेकर विधायक और मंत्री बने वो आज कहता हैं कि शरीयत बड़ा है. यह हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा. श्री सिंह ने कहा कि ये वही मंत्री है, जिन्होंने हज हाउस का भी पैसा खा गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के रहते देश के संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. विपक्ष ने सबसे अधिक संविधान के साथ छेड़छाड़ व अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज दलितों को समझ में आ गया कि संविधान विरोधी और दलितों का अपमान करने वाला कौन है. वहीं, राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने हफीजुल हसन को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, दूसरी और एक अन्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने की धमकी देते हुए असंवैधानिक बयान दिया है. दोनों बयान संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन है. संविधान की शपथ लेकर मंत्री मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं. मंत्री के ऐसे बयान और मानसिकता के कारण राज्य में उन्मादी शक्तियों का मनोबल बढ़ रहा है. सनातनी पर्व दशहरा, होली, सरस्वती पूजा, रामनवमी और सरहुल पर्व के अवसर पर समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी, मारपीट, आगजनी की घटनाएं बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है. राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. राज्य में सत्ता संपोषित जैसी संवैधानिक संकट है. मौके रैली व कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, विशाखा सिंह, पप्पू यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, अशोक गौड़, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता जयसवाल, दिलीप यादव, मोहन कुमार, मदन यादव, राकेश वर्मा, जयप्रकाश सिंह,गोपाल मोदी, संजय सिंह, सरोज आदि मौजूद थे.

विपक्षियों की हाथ में सत्ता रही तो आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर देंगे : नारायण दास

आक्रोश रैली में देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि देश के सभी सनातनी एक नहीं हुए तो जिस तरह बंगाल से हिंदुओं को निकाला जा रहा है, अन्य राज्यों से भी निकाला जायेगा. मुस्लिम तुष्टीकरण करने वालों के हाथ में सत्ता रही तो ये लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देंगे. झारखंड में मंत्री हफीजुल के बोल यही दर्शा रहे हैं. पूर्व विधायक ने मंत्री हफीजुल को आगाह किया कि सार्वजनिक रूप से जनता से अपने बयान के लिए माफी मांगें वर्ना जोरदार आंदोलन होगा.

राज्य में विधि व्यवस्था हो रही है ध्वस्त

भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version