पालोजोरी में सेना के सम्मान में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सेना के सम्मान में पूर्व मंत्री की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

By UDAY KANT SINGH | May 25, 2025 8:04 PM
an image

पालोजोरी. भारतीय सेना के सम्मान में पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह की अगुवाई में भाजपाइयों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. रविवार को आयोजित इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने हिस्सा लिया. वहीं, तिरंगा यात्रा आंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए ठेंगाडीह विकास विद्यालय तक गयी. फिर वापस पेट्रोल पंप के पास लौटी. इस दौरान तिरंगा रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष निहत्थे 28 पर्यटकों की जान ले ली थी. उसे सबक सिखाने व आतंकियों को इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारतीय सेवा के इस अदम्य पराक्रम को नमन करते हुए उनका आभार प्रकट करने के लिए भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना की हौसला अफजाई कर रही है. तिरंगा यात्रा में भाजपा के पिंटू हालदार, सुशील साधु, पिंटू मोदी, संतोष साह, झंटू महरा, सुनील महरा, राजेंद्र यादव, विक्की भगत, रोबिन चार, रवींद्रनाथ रूज, रोहित राय, गोरा दास, निर्मल झाझरिया, पवन मिर्धा, आशीष रूज, माधव मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version