देवघर. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 26 पर्यटकों से देशभर के लोगों में गुस्सा है. देवघर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गयी व वह बहुत शर्म की बात है. कार्यकर्ताओं ने नारे में कहा कि पाकिस्तान संभल जाओ अब वह भारत नहीं है, तुमने जितने निर्दोषों का खून बहाया है, एक-एक हत्या का बदला भारत लेगा. यह एक कायराना हरकत है. मशाल जुलूस में भाजपा के महामंत्री संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, विशाखा सिंह, सरिता बरनवाल ,उमा गुप्ता, रंजीत, ईश्वर राय, लखन, रितेश केशरी, अंश देव राजपूत, विनय चंद्रवंशी, आशीष, आशीष दुबे, बमबम दुबे, सोनधारी झा, राजीव रंजन सिंह, आशीष झा, अभय आनंद झा, धनंजय खवाड़े, सौरव पाठक, चिरंजीव मिश्रा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें