पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का मशाल जुलूस, पाक के खिलाफ नारेबाजी

देवघर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये

By SHAILESH | April 24, 2025 1:43 AM
an image

देवघर. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 26 पर्यटकों से देशभर के लोगों में गुस्सा है. देवघर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गयी व वह बहुत शर्म की बात है. कार्यकर्ताओं ने नारे में कहा कि पाकिस्तान संभल जाओ अब वह भारत नहीं है, तुमने जितने निर्दोषों का खून बहाया है, एक-एक हत्या का बदला भारत लेगा. यह एक कायराना हरकत है. मशाल जुलूस में भाजपा के महामंत्री संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, विशाखा सिंह, सरिता बरनवाल ,उमा गुप्ता, रंजीत, ईश्वर राय, लखन, रितेश केशरी, अंश देव राजपूत, विनय चंद्रवंशी, आशीष, आशीष दुबे, बमबम दुबे, सोनधारी झा, राजीव रंजन सिंह, आशीष झा, अभय आनंद झा, धनंजय खवाड़े, सौरव पाठक, चिरंजीव मिश्रा आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version