Deoghar News : हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की कार्यशाला

मंगलवार को स्थानीय शोभा काॅम्प्लेक्स में हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की.

By Sanjeet Mandal | August 5, 2025 10:17 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : मंगलवार को स्थानीय शोभा काॅम्प्लेक्स में हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने शिरकत की. कार्यशाला में संप प्रभारी ने छह से 14 अगस्त तक हरेक जिले में पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की. उन्होंने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा लगाना और मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करना है. यह कार्यक्रम छह से आठ अगस्त चलेगा. इसके लिए सभी मंडलों में जिला स्तर से प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे. 10 से 13 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं 14 अगस्त को जिला स्तर पर देश विभाजन विभीषिका पर गोष्ठी व मौन जुलूस निकाला जायेगा. 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश की सेना को सलाम उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना देश-विदेश में हो रही है. पुलवामा का बदला पाकिस्तान के आतंकियों से प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लिया. उन्होंने सेना को खुली छूट दी और सेना ने पराक्रम दिखाते हुए आतंकियों को नेस्तनाबूद किया और निर्दोष लोगों की मौत का बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर से पीएम मोदी ने तिरंगे का मान बढ़ाया. मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास ने भी जिले में हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सबों को लगने का आह्वान किया. मौके पर जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, नवल राय, प्रो राजीव रंजन सिंह, बलराम पोद्दार, विजया सिंह, विनय चंद्रवंशी, धनंजय तिवारी, निरंजन देव, गोपी बर्मन, उमाशंकर प्रजापति, आशीष दुबे, रूपा केसरी, संतोष मुर्मू, सौरभ सुमन यादव, अशोक गोंड, अलका सोनी, धनंजय खवाड़े, मिथिलेश सिन्हा, संजय राय, अशोक यादव, जयप्रकाश सिंह, ईश्वर राय, रवि रवानी, दिलीप यादव, महेंद्र भोक्ता, अमोद सिंह, विष्णु राउत, गौतम राय, पंकज सिंह भदोरिया, बबलू पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. हाइलाइट्स ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बढ़ा तिरंगे का मान, इसे घर-घर पहुंचायें : बालमुकुंद सहाय मंडल स्तर पर हर घर तिरंगा लगाना और कार्यशाला का होगा आयोजन 6 से 14 अगस्त तक के कार्यक्रम की बनी रूपरेखा 6 से 8 अगस्त : घर-घर तिरंगा और हर मंडल में कार्यशाला 10 से 13 अगस्त : सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा -14 अगस्त : विभाजन विभीषिका पर गोष्ठी एवं मौन जुलूस

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version