प्रमुख संवाददाता, देवघर. झारखंड की जनता खासकर यहां के युवाओं में हेमंत सरकार के प्रति घोर निराशा है. राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उक्त बातें भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने देवघर सर्किट हाउस में कही. प्रदेश अध्यक्ष रविवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सरकार के हर गलत निर्णय का विरोध करेगी. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि जो भी गलत नीतियां हैं, उसका जोरदार विरोध करें. प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष से कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करें. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने देवघर भाजयुमो की सांगठनिक बैठक की, इसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी और युवाओं को संगठन से जोड़ने की भी रणनीति तय की गयी. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दूबे, सीएन दुबे, संजय गुप्ता, राहुल चौधरी, लखन मंडल, नीरज मंडल, अमित कुमार, अभय सिंह, मनोज सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के देवघर पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दूबे के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें