सड़क किनारे उगी झाड़ियां हादसे को दे रही दावत, परेशानी

सारवां-तिरनगर पथ पर है ब्लैक प्वाइंट

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 7:21 PM
an image

सारवां. सारवां-तिरनगर पथ जिले के अति व्यवस्ततम मार्गों में शामिल है. यह भागलपुर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा समेत मधुपुर, धनबाद व बोकारो जाने का शॉर्टकट रास्ता है. इस मार्ग से हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. वहीं, संत जेलो पब्लिक स्कूल, मधुवाडीह, दानीपुर, भजलपुर, तुतरा पहाड़ी, बेहराकनारी, कल्होड़, रायबांध, डीएम, गंभरिया के पास घुमावदार मोड़ है. इन ब्लैक प्वाइंट जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस संबंध में बेहराकनारी के बलराम सिंह व मुन्ना सिंह ने बताया कि उगी घनी झाड़ियों के कारण आये दिन उक्त प्वांइटों पर लोग दुर्घटना का शिकार हाेते हैं. वहीं, प्रदीप सिंह, सतेंद्र राउत, सत्यनारायण राउत आदि ने सड़क की झाड़ियों की अविलंब सफाई कराने की मांग की है. ———————————————————- सारवां-तिरनगर पथ पर है ब्लैक प्वाइंट

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version