रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह

राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित

By BALRAM | May 19, 2025 9:45 PM
an image

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन सभागार में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में ब्लड की कमी नहीं हो. कहा कि सभी को ब्लड देना चाहिए. ब्लड देने के बाद तीन महीने में ब्लड शरीर में बन जाता है. ब्लड देने से किसी भी प्रकार कि बीमारी नहीं होती है. इससे किसी को नहीं डरना चाहिए. उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मधुपुर रेफरल हॉस्पिटल को बदलने जा रहे है. पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नयी बिल्डिंग बनाया जायेगा. शिविर को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ शाहिद व मंजीत कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक की देखरेख में आयोजित किया गया. शिविर में रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की गयी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी योग्य दाता ही रक्तदान करें. शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. सेमेस्टर-1 व सेमेस्टर-3 के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महाविद्यालय के व्याख्याताओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी इस पहल का समर्थन किया. सचिव डाॅ इमरान अंसारी ने कहा कि रक्तदान शिविर समाज में सहयोग, सेवा और मानवता को प्रोत्साहित करता है. रक्तदान करना एक महान सामाजिक एवं पुण्य कार्य है, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए. उन्होंने अन्य संस्थानों से भी ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया. रक्तदान शिविर न केवल समाज के प्रति जागरुकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि इसने छात्रों और शिक्षकों के बीच सामाजिक दायित्व की भावना को भी मजबूत किया. मौके पर फैयाज कैसर, मो फेकू, मो राजा, मुखिया सुधीर यादव, छोटू यादव आदि मौजूद थे. ——— राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version