आशीष कुंदन, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य विभाग के ब्लड बैंक में करीब 20 दिनों से डोनेशन करने वालों के बिना ब्लड प्रेशर की माप किये रक्त लिया जा रहा था. दरअसल ब्लड बैंक का दो प्रेशर मापक यंत्र खराब पड़ा है और एक प्रेशर मापक यंत्र बैटरी के अभाव में बंद पड़ा था. यह मामला तब सामने आया, जब शुक्रवार रात करीब आठ बजे डाबर ग्राम स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर रहे पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के ब्लड प्रेशर जांचने की जरूरत पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मी अरुणानंद झा टावर चौक के पास थे. उसी वक्त उन्हें किसी ने डॉक्टर के साथ ब्लड प्रेशर मापक यंत्र लेकर रिसॉर्ट पहुंचने के लिए कॉल किया. वह मापक यंत्र लेने पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे. वहां उन्होंने बिना प्रेशर की जांचे किये डोनर से ब्लड लेते देखा. इसी दौरान ब्लड बैंक में उपलब्ध दोनों प्रेशर मापक यंत्र के खराब होने का पता और एक बैटरी के बिना बंद पड़ा है. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी को दी. सिविल सर्जन ने इसे गंभीर मामला कहते हुए शनिवार को ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर व इंचार्ज स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. वहीं अरुणानंद ने पांच पेंसिल बैटरी मंगवायी, तब एक प्रेशर मापक यंत्र चालू हुआ. वहीं मौजूद कर्मियों ने भी कहा कि दो मशीनें 20 दिनों से खराब है.
संबंधित खबर
और खबरें