बीएलओ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का सही रूप से करें निर्वाहन : बीडीओ

सारठ प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

By MITHILESH SINHA | July 11, 2025 9:46 PM
an image

सारठ. राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड सभागार में बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण में बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने त्रुटि रहित मतदाता सूची को लेकर विशेष जानकारी दी. वहीं, दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ के कार्य एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में एक जुलाई 1987 से एक दिसंबर 2004 के बीच जिनकी जन्मतिथि है, वैसे मतदाताओं को अपने माता-पिता एवं स्वयं का आईडी स्व अभिप्रमाणित कर प्रगणक फॉर्म के साथ देना होगा. साथ ही दो दिसंबर 2004 के बीच जन्मतिथि है तो निर्वाचक को माता एवं पिता का आईडी एवं वोटर लिस्ट का जेरोक्स देना होगा. कहा कि अब किसी भी मतदाता का दो जगह नाम नहीं होगा, जो भारतीय समान निवासी हो, बीएलओ को मतदाताओं से कई प्रकार के दस्तावेज लेंगे, बीएलओ को त्रुटि रहित मतदाता सूची के लिए बहुत ही बारीकी से अपनी दायित्व का निर्वहन करना है. मौके पर प्रदीप कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश कुमार, बीएलओ मीना देवी, रुपाली कुमारी, सुलोचना देवी, निर्मला देवी, किरण देवी, सुमित्रा मुर्मू, मधुवाला कुमारी, कल्याणी देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी समेत 55 बीएलओ मौजूद थे. हाइलार्ट्स: सारठ प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version