मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय के छात्राओं ने झारखंड इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की सुमन कुमारी ने 77.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वहीं, सहाना परवीन 73.8 प्रतिशत व सेंटीनिया सोरेन ने 73.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप तीन में रही. विद्यालय से कुल 32 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें 20 प्रथम श्रेणी व 12 द्वितीय श्रेणी से पास हुई है. सभी सफल छात्र-छात्राओं के अच्छे परिणाम पर प्राचार्य करुणा राय व शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें