सारवां हाइस्कूल के बच्चों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

By LILANAND JHA | May 27, 2025 8:09 PM
an image

सारवां. झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर इलाके का नाम रोशन किया. वहीं, राजकीय प्लस टू हाइस्कूल से मिली जानकारी के अनुसार टॉप 10 की सूची में सत्यम श्री 94.20 प्रतिशत, कृष कुमार 93.80 प्रतिशत, रिया रंजना 93.60 प्रतिशत, प्रिंसी कुमारी 93.40 प्रतिशत, नीरज आनंद 92.40 प्रतिशत, अनमोल राज 92.20 प्रतिशत, सुनीता कुमारी 92.20 प्रतिशत, सर्वेश कुमार राय 92.20 प्रतिशत, अंशु प्रिया 91.40 प्रतिशत, बबलू कुमार 91.40 प्रतिशत, सिंधु कुमारी 91.20 प्रतिशत, अमित कुमार 90.80 प्रतिशत, विशाल कुमार शर्मा 90.80 प्रतिशत, रितिका रंजन 90.7 प्रतिशत, प्रिंसी प्रिया 90.60 प्रतिशत, अमन कुमार यादव 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उधर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टॉप 10 की सूची प्रियंका कुमारी 83.80 प्रतिशत, रुबी खातून 83.40 प्रतिशत, ब्यूटी कुमारी 83 प्रतिशत, मुस्कान खातून 82.40 प्रतिशत, नेहा प्रिया 81.80 प्रतिशत, रेणु कुमारी कॉल 81 प्रतिशत, राधिका कुमारी 80.40 प्रतिशत, खुशी कुमारी 80.40 प्रतिशत, दिव्या कुमारी 80.40 प्रतिशत, नंदनी कुमारी 79.80 प्रतिशत, कंचन रानी 78.80 प्रतिशत लाकर विद्यालय गांव समाज और परिवार का नाम रोशन किया है. जानकारी देते वार्डन रिक्ता चंद ने बताया कि कुल 72 छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 55 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन, 16 ने सेकंड और एक ने थर्ड डिवीजन रही. वहीं, बंदाजोरी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 176 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें 169 सफल रहे. सफल छात्राओं में रिया कुमारी 93.80 प्रतिशत, सियोती कुमारी 91.80 प्रतिशत, राकेश कुमार मंडल 90.40 प्रतिशत, अनुप्रिया 89. 80 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी 87.80 प्रतिशत, विक्रम कुमार 86.80 प्रतिशत, साक्षी कुमारी 86 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी 83.80 प्रतिशत, प्रांजल कुमार 83.60 प्रतिशत, शिखा कुमारी 83 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 10 रहे. जबक 96 छात्राएं प्रथम स्थान, 61 दूसरे स्थान और 12 तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, स्कूल का रिजल्ट 96.02 प्रतिशत रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version