Deoghar News : सड़क पर ही करा दी बोरिंग, नगर आयुक्त ने दिये जांच के आदेश

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 के झौंसागढ़ी इलाके में सड़क पर अवैध तरीके से बोरिंग कराये जाने का मामला सामने आया है.

By Sanjeev Mishra | April 28, 2025 9:17 PM
an image

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 के झौंसागढ़ी इलाके में सड़क पर अवैध तरीके से बोरिंग कराये जाने का मामला सामने आया है. राजेंद्र नगर निवासी सारिका तिवारी ने इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया है कि उनके घर के बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के बजाय सड़क पर ही बोरिंग करा दी है. सारिका तिवारी ने कहा कि जिस वक्त बोरिंग कराया गया, वह घर पर मौजूद नहीं थीं. बोरिंग कराने के बाद भी पानी नहीं निकला, जिसके बाद अब पुनः सड़क पर ही दूसरी बोरिंग करायी जा रही है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं. मांग की है कि सड़क पर अवैध बोरिंग कराने वालों पर विधि संगत कार्रवाई की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों से सड़क की संरचना प्रभावित हो सकती है और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल जांच के आदेश दे दिये हैं. नगर निगम के संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो आगे चलकर और भी लोग इसी तरह नियमों की अनदेखी कर सकते हैं, जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version