मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के यूपीएस बौगइया में विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर लिया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय देखने गये तो ताला टूटा हुआ था. अंदर प्रवेश करके देखा पंखा, सबमर्सिबल का पावर बाॅक्स, तार, बल्ब, चावल, खाली बोरा, डेग, कड़ाही, कटोरी ग्लास, डब्बू, छोलनी, झंझरा समेत 18 हजार से अधिक कीमत की सामग्री की चोरी कर ली. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र बौगइया में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके वहां से भी सामानों की चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें