मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन फागो में बीइइओ विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में नवनियुक्त बीपीओ मधु कुमारी मौजूद रही. मौके पर बीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्रों के नामांकन पर विशेष फोकस करें ताकि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे. नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें. कहा शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. मध्याह्न भोजन हर हाल में चालू रहना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि कक्षा आठ के छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए सभी विद्यालयों से सूची जमा करें, जिससे छात्रों को समय पर साइकिल उपलब्ध कराया जा सके. कहा विद्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें. मौके पर लेखापाल राजेंद्र वर्मा, सीआरपी कृष्ण देव प्रसाद, आशीष कुमार राय, मनोज पंडित, पंकज चौवे, कमलनाथ खवाड़े, मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें