पालोजोरी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को बीआरसी कर्मियों ने समाज को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर शपथ ली. इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल ने कर्मियों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलायी. कर्मियों ने तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ लेते हुए समाज को तंबाकू मुक्त करने में सहयोग करने की अपील की. बीपीओ ने कहा कि तंबाकू के सेवन से प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग कैंसर रोग से ग्रसित हो कर असमय मृत्यु को गले लगा रहे हैं. इससे उनके परिवार को कई तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग तंबाकू का उपयोग छोड़ कर एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकते हैं. मौके पर लेखापाल धनंजय दास, टिंकू रक्षित, देवनारायण, रंजीत कुमार, विवेक सिंह, मनोज मंडल आदि मौजूद थे. ——— विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बीआरसी कर्मियों ने ली शपथ
संबंधित खबर
और खबरें